राष्ट्रीय

उप्र : शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति हटाए गए

लखनऊ, 17 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में कुलपति निशीथ राय को हटाने का फैसला किया गया। हालांकि इससे पहले भी सरकार ने एक बार उन्हें हटाया था, लेकिन तब राय ने उच्च न्यायालय से स्थगन ले लिया था और अपने पद पर बहाल हो गए थे।

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई गवर्निग काउंसिल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है। निशीथ राय के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के मद्देनजर यह कार्रवाई हुई है।

निशीथ राय के स्थान पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार को कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने का भी फैसला लिया गया है। इस फैसले का आदेश पारित करने की प्रक्रिया चल रही है।

गौरतलब है कि निशीथ राय पर नियुक्तियों में अनियमितता बरतने के साथ ही कई अन्य आरोप हैं। पिछले साल अगस्त में भी इन आरोपों के चलते प्रदेश सरकार ने उन्हें हटा दिया था, लेकिन जांच में कोई ठोस सुबूत न मिलने के बाद फिर से उन्हें बहाल कर दिया गया था।

जनवरी 2014 में अखिलेश यादव सरकार ने निशीथ राय को डॉ़ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close