अन्तर्राष्ट्रीय

तंजानिया में 6 शेर, 74 गिद्धों की जहर से मौत

डोडोमा, 17 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिणी तंजानिया के राष्ट्रीय उद्यान के पास इस सप्ताह छह शेर और 74 गिद्ध मृत पाए गए। प्रशासन का कहना है कि इनकी मौत जहर की वजह से हुई है।

प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यटन के स्थाई सचिव गॉडेंस मिलान्जी ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से जानवरों की मौत हुई है इससे पता चलता है कि स्थानीय चरवाहों ने इन्हें जहर दिया है।

मिलान्जी ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वन्यजीव प्रबंधन क्षेत्र में छह शेरों को जहर दिया गया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, सरकार द्वार शुरू की गई जांच में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से जहर के नमूने बरामद किए गए हैं, इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि पता लग सके कि यह किस प्रकार का जहर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close