राष्ट्रीय

नीरव मोदी मामला : जब्त सामग्रियों का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब बैंक से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भागे आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के जब्त लगभग 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति का स्वतंत्र मूल्यांकन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने यह जांच मोदी के मामा और व्यापारी साझेदार मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की कंपनियों के कम से कम 20 ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद शुरू की है। ये छापे छह शहरों और पांच राज्यों में मारे गए हैं।

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 11,500 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोपी है।

ईडी की टीम ने गुरुवार को इसी तरह के छापे मोदी के मुंबई, सूरत और नई दिल्ली स्थित कार्यालयों, शोरूम और कार्यशालाओं पर मारे।

छापे के दौरान भारी मात्रा में सोना, हीरा और अन्य कीमती पत्थर जब्त किए गए, जिसकी कीमत कई सौ करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर डिस्क और अन्य सामग्रियां भी जबत की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close