खेल

कोहली की बैटिंग पर सेहवाग ने पढ़े कसीदे, बोले–गांगुली का अपग्रेड वर्जन हैं विराट     

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार अपने बल्ले की धमक दिखा रहे हैं। उनका बल्ला इस समय लगातार रनों का अम्बार लगा रहा है। टेस्ट टीम इंडिया का फ्लॉप शो रहा है लेकिन वन डे क्रिकेट में उसका कोई सानी नहीं दिख रहा है।

कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कई पूर्व खिलाडिय़ों तारीफ की है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर बड़ी बात कहते हुए कहा कि कोहली की आक्रामकता पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन है।

सहवाग ने एक न्यूज चैनल से एक बातचीत में कहा कि ‘कोहली की आक्रामकता की तुलना आप पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से कर सकते हैं। आपको वह (कोहली) गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन ही दिखेंगे। बता दें कि दादा को भी मैदान पर हमेशा आक्रामकता के लिए जाना जाता था। कोहली की बल्लेबाजी इस सीरीज में बेहद शानदार रही है।

उन्होंने इस सीरीज में दो शतक और एक पचासा जड़ा है। ऐसे में हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरिद हो गया है। हालांकि कुछ मौकों पर सहवाग ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की थी लेकिन वीरू अब विराट कोहली की तारीफों में कोई कमी नहीं कर
रहे हैं।

सहवाग ने कोहली को फिलहाल भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोहली की तुलना भारत के पूर्व कप्तानों से करना अभी ठीक नहीं होगा। कुल मिलाकर कोहली लगातार अपने बल्ले से पूरे विश्व में अपना डंका बजवा रहे हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close