मप्र : मुंगावली-कोलारस की मतदाता सूचियों में 1 मतदाता के 5 जगह नाम
भोपाल ,16 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि एक मतदाता के पांच-पांच सूचियों में नाम है। यह सारी साजिश सरकार और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने रची है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, मुंगावली और कोलारस के मतदाताओं की अंतिम सूची निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को जारी की गई है। इस सूची की सत्यता परखने के लिए जब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर गए और तस्वीरों का मिलान किया गया, तो पाया गया कि एक मतदाता का नाम पांच-पांच मतदान केंद्रों की सूची में है।
यादव ने प्रियंका नाम की एक महिला का जिक्र करते हुए प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया कि इस महिला की फोटो एक ही है और इसके नाम पांच स्थानों की मतदाता सूची में है। दो स्थानों में नाम में कुछ बदलाव किया गया है, मगर तस्वीर एक ही है।
उन्होंने कहा, इसी तरह के अनेक मामले सामने आए है। यह सब सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा ने कराई है। इस स्थिति से कई बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय को अवगत कराया जा चुका है, मगर अब तक उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।
यादव ने प्रोजेक्टर पर कई और ऐसे मतदाताओं की तस्वीरें दिखाईं, जिनके नाम मतदाता सूची में कई जगह हैं। उनका दावा है कि उन्होंने ये मतदाता सूचियां निर्वाचन कार्यालय से ही हासिल की है।
यादव ने दावा करते हुए कहा, मुंगावली में 18000 और कोलारस में 8000 हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम एक स्थान से ज्यादा स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है। चुनाव आयोग को इन नामों का ब्यौरा दिया जाएगा और अपेक्षा की जाएगी कि वह इनका परीक्षण कराए और नामों को मतदाता सूची से हटाए।
यादव ने सीधे तौर पर निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाया और कहा, पार्टी की ओर से भोपाल और दिल्ली में कई शिकायतें की जा चुकी हैं, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती का अनुरोध किया गया है, मगर अब तक आयोग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।