राष्ट्रीय
सिग्नल के कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा प्रभावित
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से यात्रा कर रहे लोगों को शुक्रवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रेने ‘सिग्नल की समस्या’ की वजह से धीमी चल रही थीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि संचालन केंद्र में कुछ समस्या की वजह से ट्रेनों के समन्वय को मैन्युअल तरीके से किया गया है, जो स्वचालित प्रणाली के जरिए काम करती है।
उन्होंने कहा, येलो लाइन के राजीव चौक, कश्मीरी गेट व विश्वविद्यालय के इंटरलॉकिंग स्टेशनों पर सिग्नल की समस्या के कारण ट्रेनों को सुबहर 11.30 से 12.04 बजे तक मैन्युअल तरीके से मार्ग दिए गए।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान ट्रेनों के एक के बाद एक फंसने की वजह से देरी हुई।
इस दिक्कत को बाद में दुरुस्त कर लिया गया और ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।