राष्ट्रीय

उप्र में गन्ने के खेत से नाबालिग का शव बरामद

शाहजहांपुर, 16 फरवरी (आईएएनएस)|उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र के भटपुरा रसूलपुर गांव में गुरुवार देर शाम गन्ने के खेत से पुलिस ने 15 साल के लड़के का शव बरामद किया है। नाबालिग का गला रेता गया है। य सुबह से ही लापता था।

थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भटपुरा रसूलपुर गांव के रहने वाले सरवेंद्र का 15 साल का बेटा विकास गुरुवार सुबह घर से खेलने के लिए निकला था लेकिन देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने देर शाम उसका शव गांव के गन्ने के खेत से बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही शख्स पर रंजिशन अपहरण कर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close