आईएसएल-4 : टेबल टॉपर बेंगलुरू का सामना आज पुणे से
बेंगलुरू, 16 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में शुक्रवार को अंक तालिका में पहले स्थान पर मजबूती से खड़ी बेंगलुरू एफसी का सामना एफसी पुणे सिटी से होगा। बेंगलुरू जहां अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुका है वहीं यह मैच जीतकर पुणे भी अगले दौर का टिकट कटाना चाहेगा।
बेंगलुरू एफसी ने लगातार पांच मैच जीतते हुए क्वालीफाई किया है और यह रिकॉर्ड निश्चित तौर पर उसे अपने विजयी क्रम को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।
पुणे की टीम भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उसने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वह बेंगलुरू से पांच अंक पीछे है। दोनों टीमों ने समान मैच खेले हैं।
इस मैच में आक्रामक फुटबाल भी देखने को मिलेगी। दोनों टीमों ने िंमलाकर 57 गोल किए हैं। लेकिन बेंगलुरू का दबदबा इतना है कि हार के बाद भी बेंगलुरू पहले स्थान से हाथ नहीं धोएगी।
पुणे के मार्सेलिन्हो ने इस सीजन में अभी तक आठ गोल किए हैं। इस मैच में वह नौ गोल करने वाले बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
बेंगलुरू ने दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में पुणे को 3-1 से मात दी थी। इस बार भी वह यही करना चाहेगी।