राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करेंगे

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को जर्मनी में 16 फरवरी से शुरू होने वाले दो दिवसीय म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। भारत की तरफ से सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले वह एकमात्र प्रतिनिधि हैं। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, यूरोपीय संघ (ईसी) आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग शिरकत करेंगे। इसके अलावा इस सम्मेलन में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू, इराक के प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबिदी और अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मेट्टिस समेत अन्य राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति का एक बड़ा मंच है, जहां दुनिया भर के नेता और राजनयिक अहम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इसके साथ ही इस सम्मेलन में सीमा-पार के सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की जाती है। सर्वोच्च न्यायालय के वकील और कांग्रेस नेता शेरगिल को इस सम्मेलन में आमंत्रित करना विदेश नीति और सुरक्षा विशेषज्ञा के रूप में उनके बढ़ते प्रभाव को दिखाता है।

इस वर्ष सम्मेलन का एजेंडा वैश्विक स्तर पर यूरोपीय संघ की भविष्य की भूमिका और रूस तथा अमेरिका के साथ इसका (यूरोपीय संघ का) संबंध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close