हॉकी विश्व कप से पहले तैयार हो जाएगा कलिंगा स्टेडियम
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने गुरुवार को कहा कि 15,000 सीटों वाला कलिंगा स्टेडियम हॉकी विश्व कप से पहले तैयार हो जाएगा। भुवनेश्वर के इस कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सीटों को बढ़ाकर 15,000 किया गया है और बत्रा का कहना है कि यह जुलाई में तैयार हो जाएगा।
ओडिशा सरकार को राष्ट्रीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों के मुख्य प्रायोजक के रूप में घोषित करने के लिए आयोजित किए गए एक समारोह में बत्रा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान इन बातों को जाहिर किया।
उल्लेखनीय है कि हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भुवनेश्वर में 28 नवम्बर से शुरू होगा और इसका समापन 16 दिसम्बर को होगा।
बत्रा ने कहा कि एफआईएच कलिंगा स्टेडियम को तैयार करने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य से खुश है।
उन्होंने कहा, स्टेडियम के दोनों मैदानों में घास को बिछाने का काम हो जाएगा। यह सारा काम जुलाई तक पूरा हो जाएगा।
एफआईएच ने राज्य सरकार से प्रतिभागी देशों के 1000 खिलाड़ियों और अधिकारियों के आवास की व्यवस्था का इंतजाम करने के लिए कहा है।
हॉकी इंडिया (एचआई) के पूर्व अध्यक्ष बत्रा ने इस समर्थन के लिए ओडिशा का आभार जताया।
भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सभी खेल विषयों के लिए एक उच्च निष्पादन केंद्र बनाने के लिए भी कहा है।
ओडिशा द्वारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन सफल आयोजन को याद करते हुए बत्रा ने कहा कि भुवनेश्वर अब भारत की खेल राजधानी बनने के लिए तैयार है।
बत्रा ने कहा, ओडिशा सरकार अपना अच्छा समर्थन दर्शा रही है। हॉकी विश्व कप से संबंधित परेशानियों को हल करने के लिए सरकार तुरंत कार्यवाही कर रही है, ताकि सही समय पर सारी सुविधाएं मिल सकें।
एफआईएच के अध्यक्ष ने इस बात को भी साफ किया है कि पाकिस्तान की टीम भी इस विश्व कप में हिस्सा लेगी और हर प्रतिभागी टीम के लिए नियम बराबर होंगे।