Uncategorized

नए डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 की निगाहें भारत के क्षेत्रीय बाजारों पर

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)| एक नए भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू, मराठी, ओड़िया, भोजपुरी, गुजराती और पंजाबी जैसी 12 भाषाओं में अपना कंटेंट उपलब्ध करा रहा है।

ओरिजनल के साथ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों, टीवी शो, संगीत, लाइव टीवी, स्वास्थ्य व जीवनशैली आदि कंटेट को जी एंटरटेनमेंट का यह नया मनोरंजन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है।

जी इंटरनेशनल और जी5 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गोयनका ने कहा, यह स्थानीय और वैश्विक दोनों है।

यह पूछे जाने पर कि इसका फोकस मूल कंटेंट पर होगा या मिलाजुला कंटेंट होगा, तो जी एटंरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड के प्रबंधक व मुख्य कार्यकारी अधिारी पुनीत गोयनका ने कहा कि यह दोनों का संयोजन होगा।

यह एप इस मामले में अलग है कि दर्शक अंग्रेजी से हिंदी, बांग्ला, तमिल, गुजराती में अपनी पंसदीदा डिस्प्ले भाषा चुन सकते हैं।

इस एप में वॉयस सर्च विकल्प भी है, ऐसे में यह उन भारतीयों को मनोरंजन उपलब्ध कराने में सहायक होगा, जो ज्यादा डिजिटल सेवी नहीं हैं।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close