सीरिया में हिंसा तुरंत रोकें : संयुक्त राष्ट्र दूत
संयुक्त राष्ट्र, 15 फरवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत ने सीरिया में हिंसा की वृद्धि से तुरंत निपटने की जरूरत पर जोर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत स्टाफन डी मिस्तुरा के हवाले से बताया, यह हिंसक, चिंतित करने वाला और खतरनाक है, जिसे मैंने एक विशेष दूत के रूप में अभी तक देखा है।
उन्होंने कहा, मैंने सीरिया और इससे संबंधित क्षेत्र सभी के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील को दोहराया है और तुरंत और बिना शर्त सभी पक्षकारों से हिंसा को कम करने में मदद के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने का आग्रह किया है।
डी मिस्तूरा ने कहा, इदलिब और हमा प्रांतों में संघर्ष में तेजी और पश्चिमोत्तर व पूर्वी घौता में बड़े और निरंतर हवाई हमले हो रहे हैं। बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं और अस्पतालों, स्कूलों और बाजारों पर हमले जारी हैं।
उन्होंने कहा, इडलिब में केवल दो महीनों में संर्घष में कम से कम 3,20,000 लोग विस्थापित हुए हैं जो पहले से 12 करोड़ घरेलू विस्थापितों की मेजबानी कर रहा है।
मिस्तूरा के अनुसार, यह संघर्ष सीरिया की सीमाओं से अन्य दिशाओं में भी फैल रहा है और कई स्रोतों का सैन्य हस्तक्षेप बढ़ गया है।