खेल
ग्रीस, लिथुआनिया के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा ईरान
तेहरान, 15 फरवरी (आईएएनएस)| ग्रीस और लिथुआनिया के खिलाफ ईरान जून की शुरुआत में दोस्ताना मैच खेलेगा। समाचार पत्र ‘तेहरान टाइम्स’ की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
समाचार पत्र के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान की फुटबाल टीम दो जून को ग्रीस के खिलाफ तुर्की में और छह दिन बाद रूस में लिथुआनिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा।
ईरान की टीम को रूस में होने वाले विश्व कप के लिए स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को के साथ ग्रुप -बी में शामिल किया गया है।
फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में ईरान अपना पहला मैच 15 जून को मोरक्को के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 20 जून को उसका सामना स्पेन से होगा। इसके पांच दिन बाद ईरान की टीम की भिड़ंत स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाली टीम से होगा।