खेल

रॉटर्डम ओपन : वावरिंका उलटफेर का शिकार, बर्डिक की जीत

रॉटर्डम (नीदरलैंड्स), 14 फरवरी (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका को बुधवार को रॉटर्डम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वर्ल्ड नम्बर-4 एलेक्जेंडर ज्वेरेव और चेक गणराज्य के खिलाड़ी थॉमस बर्डिक ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

वर्ल्ड नम्बर-13 वावरिंका को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड्स के टेलोन ग्रिक्सपूर ने 6-4, 3-6, 2-6 से मात दी।

जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव ने पहले दौर में स्पेन के वर्ल्ड नम्बर-39 डेविड फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नम्बर-17 बर्डिक ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को सीधे सेटों में ही 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश हासिल किया है।

फ्रांस के खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-33 रिचर्ड गास्केट रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस कारण उनके हमवतन पिएरे हग्वेस हबर्ट ने सीधे तौर पर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close