कोचीन शिपयार्ड विस्फोट की स्वतंत्र जांच के संकेत
कोच्चि, 14 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा कि कोचीन शिपयार्ड के ओएनजीसी के टैंकर में विस्फोट की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसकी स्वतंत्र जांच कराए जाने की संभावना है। इस हादसे में पांच मजदूर मारे गए थे। घटनास्थल का बुधवार को दौरा करने के बाद राधाकृष्णन ने यहां इस ओर इशारा किया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के टैंकर में हुए धमाके की स्वतंत्र जांच कराई जा सकती है।
यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार घटना की स्वतंत्र जांच कराएगी, उन्होंने कहा, इस समय, केरल पुलिस, फैक्ट्री, ब्रॉइलर विभाग और शिपयार्ड सभी घटना की जांच कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा, मैंने भी देखा कि आग एक किनारे लगी थी और बहुत बड़े क्षेत्र में नहीं फैली थी।
उन्होंने कहा, हम अभी सभी रिपोर्टो के आने का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद हम निर्णय लेंगे कि हमें क्या करना है।
मंत्री ने शिपयार्ड पर व्यापारी संघ के नेताओं और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और वहां विस्तृत जांच की।
यह घटना मंगलवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट तब हुई, जब नौ मजदूर वाटर टैंकर के अंदर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। घटना में मारे गए सभी मजदूर केरल के थे। इसके अलावा टैंकर से थोड़ी दूर पर काम कर रहे 10 मजूदर मामूली रूप से घायल हुए हैं।
मरम्मत और रखरखाव के लिए जहाज को एक महीने के लिए कोचीन शिपयार्ड में रखा गया था।