जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 233 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 233 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 135 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस ने पिघली हुई धातु के उत्पादन के मामले में 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हुई तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर 2,23,704 टन का उत्पादन किया।
जेएसएल के वाइस चेयरमैन अभ्युदय जिंदल ने कहा, इस वित्त वर्ष के आरंभिक नौ महीनों में हमारा परिचालन प्रदर्शन बेहतरीन रहा और नई ऊंचाई को हासिल किया।
पिछले नौ महीने में जेएलएस की बिक्री बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 5,58,781 टन हो गई है। बिक्री में बढ़ोतरी होने से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल राजस्व में पिछले साल की समान अवधि से 43 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल राजस्व 2,093 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,989 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर 2017 को कंपनी का कुल कारोबारी मूल्य 2,191 करोड़ रुपये था।