गूगल का डूडल : वैलेंटाइन डे पर ‘प्यार के पंछी’ कर रहे स्केटिंग
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| गूगल शीतकालीन खेलों के छठे दिन बुधवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक दिलचस्प डूडल लेकर आया है। सर्च इंजन ने इस दिन को मनाने वाले उन सभी लोगों का स्वागत किया है, जो दुनियाभर में कई जगहों पर रोमांस और रोमांटिक प्यार का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यावसायिक जश्न मनाते हैं।
दक्षिण अमेरिकी और उत्तरी अफ्रीकी कुछ देशों को छोड़कर डूडल की पहुंच दुनिया के लगभग सभी कोनों में है।
जैसा कि दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेल जारी है, गूगल ने अपने पोस्ट में कहा, प्योंगचांग में इस खुशनुमा दिन, हमारे साथ दुनियाभर के खिलाड़ी जुड़े हुए हैं, जो खुद को वर्ग में या (प्रजाति में) सर्वश्रेष्ठ साबित करने की उम्मीद कर रहे हैं।
पोस्ट में कहा गया कि दो प्यार के पंछी साथ में तब से स्केटिंग कर रहे हैं, जब वे छोटे चूजे थे, लेकिन आज वे वास्तव में अपने पंख फैला देते हैं।
गूगल सर्च इंजन के डूडल में दोनों पक्षियों के पीछे दिल का आकार बना हुआ है और दोनों एक-दूसरे के करीब है, इस पर क्लिक करने पर दोनों पक्षी बर्फबारी के बीच नाचते और एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं और साथ ही में स्केटिंग करते नजर आते हैं।
प्योंगचांग खेल जो शुक्रवार को शुरू हुए थे, वे 25 फरवरी तक चलेंगे।
प्योंगचांग-2018 शीतकालीन खेल में 92 देशों के कुल 2,925 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।