अमेरिका : अज्ञात पदार्थ खाने से 10 छात्र बीमार
सैन फ्रांसिस्को, 14 फरवरी (आईएएनएस)| कोई अज्ञात पदार्थ खाने के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक हाईस्कूल के 10 छात्र बीमार हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्नि शमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि ये छात्र जेम्स लिक स्कूल के हैं। कुछ छात्रों में पहले उल्टी और मतली के लक्षण देखने को मिले, जबकि एक छात्र में बहुत ज्यादा ये लक्षण देखे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट, जहां यह हाईस्कूल स्थित है, ने एक बयान में कहा कि इस घटना के मद्देनजर इसके स्टाफ सदस्य आपात कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं।
बयान में कहा गया, इस समय ऐसा मालूम पड़ रहा है कि कुछ छात्रों ने ऐसे पदार्थ का सेवन किया है, जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। 10 छात्रों की पहचान प्रभावितों के रूप में हुई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह अज्ञात पदार्थ क्या था, लेकिन मीडिया से कहा गया है कि वह कोई अवैध ड्रग हो सकता है।