इराक के पुनर्निर्माण के लिए कुवैत देगा 2 अरब डॉलर
कुवैत सिटी, 14 फरवरी (आईएएनएस)| कुवैत ने इराक की पुनर्निर्माण प्रक्रिया में सहयोग के लिए इराक को एक अरब डॉलर का ऋण देने के अलावा इराक में एक अरब डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। कुवैत के अमीर शेख सबह अल-अहमद अल-जबर अल-सबह ने बुधवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अमीर ने कहा, इराक में आतंकवादियों द्वारा फैलाई गई तबाही को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इराक यह अकेले नहीं झेल सकता और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उसका साथ देना होगा।
उन्होंने यह घोषणा ‘इराक के पुनर्निर्माण के लिए कुवैत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ (केआईसीआरआई) में की। उन्होंने देश में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की हार पर इराक के लोगों को बधाई दी।
यह तीन दिवसीय सम्मेलन कुवैत सिटी में सोमवार को शुरू हुआ। कई सालों तक युद्ध और संघर्ष की चपेट में रहे इराक के पुनर्निर्माण में सहयोग करने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों तथा विभिन्न आर्थिक ताकतों को यह एक साथ एक मंच पर लेकर आया।