राष्ट्रीय

बिहार में जमीन के अंदर छिपाकर रखीं 4000 गोलियां बरामद

गया, 14 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के कोच थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की रात जमीन खोदकर छिपाकर रखे चार हजार गोलियां (कारतूस) बरामद की हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि श्रीगांव निवासी विद्यानंद यादव के बगीचे में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त छापेमारी में जमीन खोदकर वहां छिपाकर रखी गई चार हजार गोलियां (कारतूस) बरामद की गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि उक्त गोलियां नक्सलियों की थी, जो यहां छिपाकर रखी गई थी।

गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि इस सिलसिले में गांव के ही जितेंद्र महतो एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये गोलियां नक्सली संगठन को लेवी (जबरन वसूली) के रूप में तो नहीं मिली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close