राष्ट्रीय

गडकरी ने कोचिन शिपयार्ड धमाके के जांच के आदेश दिए

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को केरल के कोचिन शिपयार्ड में हुए धमाके के जांच के आदेश दिए। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। मंत्री ने हालांकि चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

गडकरी ने ट्वीट कर कहा, कोचिन शिपयार्ड पर दुर्भाग्यपूर्ण धमाके में चार लोगों के मारे जाने से स्तब्ध हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

उन्होंने कहा, मैंने कोचिन शिपयार्ड के प्रबंध निदेशक से बात की है और पीड़ितों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही संबंधित एजेंसियों की मदद से तत्काल जांच कराने के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ओएनजीसी) के टैंकर के अंदर धमाके से पांच लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना के वक्त शिपयार्ड पर अधिकांश दिहाड़ी व ठेका मजदूर उपस्थित थे। मंगलवार को छुट्टी होने के कारण शिपयार्ड पर नियमित कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।

धमाका सुबह 11 बजे तब हुआ जब ओएनजीसी के टैंकर सागर भूषण के आस-पास लगभग 20 कर्मचारी काम कर रहे थे।

मरम्मत और रखरखाव के लिए सागर भूषण को एक महीने के लिए कोचिन शिपयार्ड में रखा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close