राष्ट्रीय
भाजपा सांसद प्रभात झा को ज्योतिरादित्य से जान का खतरा!
शिवपुरी, 13 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले शिकवे-शिकायतों का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपनी जान को खतरा बताया है। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र का हवाला देते हुए झा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, रजोदा गांव में कांग्रेस की जनसभा में सिंधिया और कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में एक व्यक्ति ने मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। इससे साफ है कि उस व्यक्ति को सिंधिया का संरक्षण प्राप्त है।
झा ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान अगर उन्हें कुछ होता है, तो उसके लिए सिंधिया जिम्मेदार होंगे। भाजपा सांसद ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव वाले दोनों क्षेत्रों में सक्रिय कथित अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।