अन्तर्राष्ट्रीय

द्वितीय विश्वयुद्धकालीन बम हटाने के बाद लंदन हवाईअड्डा फिर खुला

लंदन, 13 फरवरी (आईएएनएस)| द्वितीय विश्व युद्धकालीन 500 किलोग्राम वजनी एक बम मिलने के बाद रविवार को बंद किया गया लंदन सिटी हवाईअड्डा दस्ते द्वारा बम को सफलतापूर्वक हवाई अड्डे से दूर ले जाने के बाद मंगलवार को दोबारा खोल दिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बम रविवार सुबह पूर्वी लंदन के हवाईअड्डे पर पूर्व नियोजित कार्य के दौरान जॉर्ज वी डॉक पर बरामद किया गया था।

हवाई अड्डे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के बाद सोमवार को सभी उड़ानें निरस्त कर दी गईं थीं, जिससे लगभग 16,000 यात्री प्रभावित हुए और हवाई अड्डे के आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था।

हवाई अड्डे पर सोमवार को कुल 261 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान होना था।

मंगलवार को अधिकृत क्षेत्र में ले जाने के बाद बम को निष्क्रीय किया जाएगा।

रॉयल नेवी के गोताखोर 1.5 मीटर लंबे जर्मन बम को टेम्स नदी की गहराई से हटाने के लिए सोमवार की पूरी रात जुटे रहे।

हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी रॉबर्ट सिंक्लेयर ने कहा कि मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह काम होगा।

इतिहासकारों के अनुसार जर्मनी ने सितंबर 1940 से मई 1941 के बीच लंदन में लगभग 24,000 टन विस्फोटक गिराए थे, लेकिन लगभग 10 फीसदी बमों में विस्फोट नहीं हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close