राष्ट्रीय
श्रीनगर में 20 घंटे लंबी मुठभेड़ अभी भी जारी
श्रीनगर, 13 फरवरी (आईएएनएस)| श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच 20 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी सोमवार से करण नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में छिपे हुए हैं। आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ शिविर पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद उन्हें पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा था।
सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के एक चौकस संतरी ने आतंकवादियों को देखा और उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद आतंकवादी इस इमारत में घुस गए।
इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) का हवलदार घायल हो गया।