अन्तर्राष्ट्रीय

बीएनपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने खालिदा की रिहाई की मांग की

ढाका, 12 फरवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने सोमवार को पार्टी प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

खालिदा जिया भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में हैं। बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के बीएनपी कार्यकर्ता व उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए और जिया की रिहाई के लिए नारे लगाए।

पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर, उपाध्यक्ष शमसुज्जमान दुदु, अध्यक्ष के सलाहकार जैनुल आबेदीन फारूक व दूसरे बीएनपी नेताओं ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

ढाका के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 8 फरवरी को देश की मुख्य विपक्षी नेता को पांच साल की जेल की सजा सुनाई।

इस फैसले के बाद बीएनपी ने देश भर में प्रदर्शन किया और सुरक्षा बलों व विपक्षी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।

जिया के समर्थकों ने शनिवार को सोमवार से तीन दिन लागातार प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस क्रम में मंगलवार को धरना प्रदर्शन व बुधवार को भूख हड़ताल होनी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close