राष्ट्रीय

निर्मला सीतारमण जम्मू दौरे पर

जम्मू, 12 फरवरी (आईएएनएस)| सुंजवान सैन्य शिविर के भीतर चल रहे आतंक रोधी अभियान के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को जम्मू का दौरा कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया, रक्षामंत्री सतवारी सैन्य अस्पताल में घायल जवानों और नागरिकों से मिलेंगी। वह शहीद जवानों और घायलों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि सीतारमण को सुंजवान आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार को यहां पहुंचे थे और वह सोमवार को वापस नई दिल्ली लौट गए।

सुंजावन सैन्य शिविर में बीते तीन दिनों से आतंकवाद रोधी अभियान चल रहा है। इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर खत्म नहीं किया गया है।

इस अभियान के दौरान अभी तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

आतंकवादी हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक नागरिक की मौत हो गई।

आतंकवादियों ने शनिवार तड़के लगभग 4.45 बजे सैन्य शिविर पर हमला किया था।

जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के हमले में छह महिलाओं और बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। आतंकवादी सेना की वर्दी पहने हुए थे।

शुरुआती रपटों के मुताबिक, जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) की दो इमारतों में जेईएम के चार आतंकवादी शनिवार को गोलाबारी और गोलीबारी करते हुए घुस गए थे।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है। क्षेत्र की पूरी तलाशी लेने के बाद ही इसे समाप्त किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close