डिज्नीलैंड में टिकटों की कीमत बढ़ी
लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)| डिज्नीलैंड रिसॉर्ट्स ने रविवार को ऑरलैंडो में वॉल्ट डिजनी वल्र्ड और कैलिफोर्निया में डिज्नीलैंड की टिकटों की कीमतें बढ़ा दी हैं। साथ ही सालाना पास में भी 18 फीसदी की वृद्धि कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नई मूल्य सूची के अनुसार, लॉस एंजेलिस से 40 किलोमीटर पूर्व आनाहिम में स्थित डिज्नीलैंड थीम पार्क कैलिफोर्निया एडवेंचर के लिए नियमित टिकट मूल्य मांग के आधार पर अलग-अलग है।
कम मांग वाले दिनों में एक दिन की व्यस्क टिकट की कीमत 97 डॉलर है वहीं, अधिक मांग वाले दिनों में इसकी कीमत 110 डॉलर से बढ़कर 117 डॉलर तक पहुंच गई है। साथ ही अत्यधिक मांग वाले दिनों का टिकट मूल्य 124 डॉलर से बढ़कर 135 डॉलर हो गया है।
वहीं, सालाना पास की श्रेणी में सबसे कम कीमत के पास का मूल्य 619 डॉलर से बढ़कर 729 डॉलर हो गई है। इसके अलावा निशुल्क पार्किं ग की सुविधा भी देने वाले पास की कीमत 849 डॉलर से बढ़कर 999 डॉलर हो गई है।