सैनिटेरी पैड के बाद अब अक्षय बेचेंगे दूध, ‘मिल्कमैन’ बनने का आया ऑफर!
फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार ने फिल्मी पर्दे पर अरुणाचलम मुर्गनंथम की जिंदगी को इतने बेहतरीन तरीके से साकार किया कि अब उन्हें एक और बायोपिक का ऑफर मिल गया है। अक्षय कुमार की यह फिल्म सस्ते सैनिटरी नैपकिन की मशीन बनाने वाले शख्स की असल जिंदगी और सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म ‘पैडमैन’ को जबरदस्त सराहना मिल रही है।
फिल्म भी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। पैडमैन के बाद अक्षय कुमार के पास एक और बायोपिक पर काम करने का ऑफर आ चुका है। अब अक्षय मिल्कमैन यानी दूधवाला बन सकते हैं। मिल्कमैन के नाम से मशहूर डॉ. वर्गीस कुरियन की जीवनी पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका का रोल अक्षय कुमार को ऑफर किया जा चुका है।
एकता कपूर ने डॉ. वर्गीस कुरियन की जीवनी पर आधारित किताब के अधिकार खरीद लिए हैं। एकता चाहती हैं कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कुरियन की भूमिका निभाए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि निर्माता ने अक्षय को इस फिल्म के लिए लेने की हरी झंडी दे दी है और इस रोल में अक्षय उनकी पहली पसंद है।
अक्षय ने हाल ही में टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में की हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसे देखते हुए निर्माताओं को उन पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। ये एक बड़ी वजह है कि उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।
फिल्म के डायरेक्टर और एडिटर नारायण सिंह ने डॉ. कुरियन के बारे में बताया कि उन्होंने सामान्य जन और महिलाओं के लिए सराहनीय काम किया है। वो एक दूरदर्शी सोच वाले बिजनेसमैन थे। साथ ही वो एक अच्छे इंसान भी थे। फिलहाल इस पर अभी अक्षय कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।