राष्ट्रीय
नागालैंड पहुंची 3,400 वीवीपीएटी मशीनें
कोहिमा, 11 फरवरी (आईएएनएस)| चुनावी राज्य नागालैंड में कुल 3,400 वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनें व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 77 कंपनियां पहुंच चुकी हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे और मतों की गणना 3 मार्च को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य के सभी 2,196 मतदान बूथों पर वीवीपीएटी मशीनों को लगाया जाएगा। यह पहली बार है कि प्रिंटर से जुड़ी वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल नागालैंड में हो रहा है।
आगामी विधानसभा चुनावों में सीएपीएफ की 281 कंपनियां सुचारु चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगी। शीर्ष मतदान अधिकारी ने कहा कि 77 कंपनियां राज्य में पहुंच गई हैं और इन्हें सभी जिलों में भेज दिया गया है।