राष्ट्रीय
मोदी ने किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
दुबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर किर्गिस्तान के समकक्ष सपर इसकोव से मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
मोदी 2015 में किर्गिस्तान की यात्रा पर गए थे, जो 20 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा थी।
सोवियत संघ से अलग होने के बाद 1991 में जब यह स्वतंत्र हुआ तो भारत उन पहले देशों में से एक था, जिसने किर्गिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित किए।