राष्ट्रीय
सेना प्रमुख आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने जम्मू पहुंचे
जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत सुंजवान सैन्य शिविर में जारी आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने के लिए रविवार को जम्मू पहुंच गए हैं। एक दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शिविर पर हमला कर दिया था।
सेना की वर्दी में आए हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के करीब 4.45 बजे शिविर पर धावा बोल दिया था। हमले में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत दो जवान शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हो गए।
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी फैमिली क्र्वाटरों में उस समय घुस आए जब सभी सो रहे थे।
सेना ने अभियान के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकवादी के छिपे होने की खबर है।