Main Slideराष्ट्रीय

कमल हासन और रजनीकांत के गठबंधन में रोड़ा बना भगवा रंग

चेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि राजनीतिक गठबंधन किसी फिल्म के लिए कलाकारों का चयन करने जैसा नहीं है। इतना ही नहीं कमल हासन ने आगे कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है, अगर वह नहीं बदलता है तो मैं उनके साथ गठबंधन की संभावना नहीं देखता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन राजनीति अलग चीज है।

rajinikanth and kamal hasan के लिए इमेज परिणाम

हासन ने कहा वह और रजनीकांत सोचेंगे कि दोनों हाथ मिलाएं या नहीं। तमिल पत्रिका ‘आनंद विकातन’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ में कमल हासन ने कहा कि वह रजनीकांत के साथ समझौता करने के सवाल का सामना कर रहे हैं।

rajinikanth and kamal hasan के लिए इमेज परिणाम

हासन ने कहा कि हर व्यक्ति के दिमाग में एक अलग कहानी चल रही है। यह एक पार्टी की नीति है कि वह तय करेगी कि जनता के लिए क्या अच्छा है..कोई अकेला फैसला नहीं कर सकता। हाल ही में, रजनीकांत ने एक राजनीतिक पार्टी बनाने व विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह समय बताएगा कि वह व कमल हासन साथ गठजोड़ करेंगे या नहीं।

rajinikanth and kamal hasan के लिए इमेज परिणाम
हासन ने कहा कि पहले दोनों को पार्टी बनाने दें और अपनी नीतियां घोषित करने दें। इसके बाद देखेंगे कि उनकी नीतियां मिलती हैं या नहीं। इसके बाद दोनों को सोचना होगा कि कि उन्हें हाथ मिलाना चाहिए या नहीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close