राष्ट्रीय

संप्रग शासन के मुकाबले घटी विकास दर : चिदंबरम

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है और वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में विकास दर पहले की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की तुलना में कम है। चिदंबरम ने कई ट्वीट्स के जरिए कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में देश की विकास दर पिछले 30 सालों के औसत से भी कम रही है। राजग सरकार के चार साल के शासन में औसत विकास दर संप्रग सरकार के 10 साल के शासन की औसत में कम है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में कहा, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशाी डॉ. कौशिक बसु ने कहा है कि भारत की विकास दर 30 सालों के औसत से भी कम है। जबकि वित्तमंत्री का कहना है कि विकास दर बेहतर हुई है।

बसु ने द हिन्दू अखबार को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पिछले 30 सालों से भारत की औसत विकास दर 6.6 फीसदी रही है, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में यह क्रमश: 5.7 फीसदी और छह फीसदी रही है।

चिदंबरम ने कहा, राजग के चार सालों का औसत क्या है? यह नई पद्धति के तहत 7.3 फीसदी है और संप्रग के 10 सालों के औसत से भी कम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close