राष्ट्रीय

त्रिपुरा : मतदानकर्मियों, सुरक्षा कर्मियों के लिए डाक मतदान शुरू

अगरतला, 10 फरवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों हेतु डाक के जरिए मतदान शनिवार से शुरू हो गया और यह अगले सप्ताह के मध्य तक जारी रहेगा। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरनीकांति ने कहा कि करीब 50 हजार मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी 18 फरवरी को चुनाव में लगे रहेंगे। इन सभी ने डाक के जरिए अपना मतदान शनिवार से शुरू किया।

सीईओ ने मीडिया को बताया, मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी अपने मत राज्य के 41 निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय दे सकेंगे। डाक के जरिए मतदान 14 फरवरी तक जारी रहेगा। विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों के चालक और सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी अपना मत डाक मतपत्र के जरिए देंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य के 3,214 मतदान केंद्रों में से एक-तिहाई केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है और वहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।

तरनीकांति ने कहा कि सभी 40 महिला मतदान केंद्र तैयार किए जा चुके हैं। राज्य के आठ जिलों में 60 विधानसभा क्षेत्र हैं।

अधिकारी ने मीडिया को बताया, त्रिपुरा में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विशेष रूप से अलग मतदान केंद्रों पर महिला मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने 25 सामान्य पर्यवेक्षक, आठ पुलिस पर्यवेक्षक और 19 व्यय पर्यवेक्षकों को त्रिपुरा में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के के लिए तैनात किया है। 18 फरवरी को होने वाले एक चरण के चुनाव में 30 हजार से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।

मतों की गणना तीन मार्च को होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close