आईएसएल-4 : सम्मान की खातिर चेन्नई को हराना चाहेगी दिल्ली
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली डायनामोज के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अब हासिल करने के लिहाज से कुछ भी नहीं बचा है लेकिन रविवार को अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मैच में वह सम्मान बचाने उतरेगी। वहीं उसकी विपक्षी टीम चेन्नइयन एफसी की कोशिश शीर्ष-4 में अपनी स्थिति को मजबूत करने की होगी। चेन्नइयन की टीम इस समय 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन आगे जाने के लिए उसके पास अभी मैच बाकी हैं। चेन्नइयन को अपने अंतिम मैच में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ हार मिली थी और उसका लीग का पैटर्न यह दर्शाता है कि वह दिल्ली को मात दे देगी। दिल्ली ने इस पूरे सीजन में सिर्फ दो मैच जीते हैं।
मैच से पहले दिल्ली के मुख्य कोच मिग्युएल एंजेल पुर्तगाल ने कहा, कारण एक दम साफ है, जब गेंद मैदान पर होगी हमें खेलना होगा। हम तेजी, नियंत्रण और अच्छे संयोजन के साथ मैदान पर उतरेंगे। लेकिन जब हम पर आक्रमण होता है और जब गेंद हवा में होती है तो यह हमारे लिए समस्या होती है।
कोच ने साथ ही टीम के दबाव न झेल पाने की कमजोरी पर भी बात की। साथ ही कहा कि चेन्नइयन निश्चित ही उनकी इस कमी का फायदा उठाना चाहेगी।
चेन्नइयन के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी इस मैच की अहमियत को जानते हैं और उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा इस मैच में फायदा उठाने की है, लेकिन वह इस मैच में कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका भी दे सकते हैं।
उन्होंने कहा, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलने में विश्वास रखता हूं इसमें कल ज्यादा अंतर नहीं आएगा। हर कोई फिट है और जिस एक खिलाड़ी की कमी हमें खलेगी वो हैं हमारे कप्तान। हम पिछला मैच हार गए थे। हम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेले थे। उन 10 खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ दे दिया था, लेकिन अब हम वापसी के बारे में सोच रहे हैं और कल इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ग्रेगोरी ने कहा कि उनके लिए यह आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को हल्के में लेना गलती होगी।
उन्होंने कहा, आप हमेशा कहते हैं कि वह अब किसी भी चीज के लिए नहीं बल्कि सम्मान के लिए खेल रहे हैं, लेकिन वो अच्छा खेल रहे हैं और चेन्नई में उन्होंने अच्छा किया था। टीम में अच्छा खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश चीजें उनके हिस्से नहीं रहीं। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं हमें उम्मीद है कि वह मैच जीतने की कोशिश करेंगे।
चेन्नई एक ऐसी टीम है जिसने दिल्ली के साथ अंक बांटे हैं। इन दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।