खेल

प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक के आयोजकों पर साइबर हमला

गैंगनेयुंग (दक्षिण कोरिया), 10 फरवरी (आईएएनएस)| प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक के आयोजकों ने शनिवार को कहा कि उद्धाटन समारोह के दिन शुक्रवार को उनके सर्वर को किसी अज्ञात हमलावर द्वारा हैक कर लिया गया था। समाचार एजेंसी यानहोप के अनुसार, 2018 ओलंपिक और पेरालंपिक खेलों के लिए प्योंगचांग आयोजन समिति (पीओसीओजी) ने कहा कि एक साइबर हमले के कारण मुख्य प्रेस सेंटर में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) में खराबी पैदा हुई।

आयोजकों ने नुकसान से बचने के लिए सर्वर को बंद कर दिया जिससे प्योंगचांग 2018 शीतकालीन ओलम्पिक की वेबसाइट बंद हो गई।

आयोजकों ने कहा कि वेबसाइट शनिवार की सुबह से सुचारू रूप से चलने लगी लेकिन हमलावरों की पहचना नहीं हो पाई।

सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओलंपिक जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हैकर्स के लिए प्रमुख लक्ष्य हैं।

पीओसीओजी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शुक्रवार को कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिसके कारण गैर-महत्वपूर्ण प्रणालियां प्रभावित हुई। उन्होने कहा कि इससे उद्घाटन समारोह के दौरान किसी खिलाड़ी या दर्शक की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

पीओसीओजी के प्रवक्ता बाइक-यू ने कहा, हम अभी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और इस पर अधिक जानकारी साझा करेंगे ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close