‘न्यूयार्क नाइट क्लब में झगड़े का कोई वीडियो साक्ष्य नहीं’
न्यूयार्क, 10 फरवरी (आईएएनएस)| रैपर क्वैवो के अधिवक्ता ड्रियू फिंडलिंग ने कहा कि क्वैवो को गिरफ्तारी का डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि वीडियो में दिख रहा है कि नाइट क्लब में हुई हिंसा में उन्होंने कथित पीड़ित को स्पर्श तक नहीं किया। फिंडलिंग ने टीएमजेड डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने पिछले महीने ग्रैमी पुरस्कार समारोह की रात रेस्टोरेंट ‘1 ओक’ के अंदर लगे खुफिया कैमरे का वीडियो देखा था और इसके अनुसार क्वैवो एरिक से कम से कम तीन फुट दूर ही रहे।
उन्होंने कहा कि वीडियो में झगड़ा तो दिख रहा है, लेकिन उसमें क्वैवो शामिल नहीं थे।
एरिक ने कहा कि क्लब में दो आदमियों ने उन पर छलांग लगाई और शायद उनकी 30,000 डॉलर की चेन छीन ली। उसने दावा किया था कि हमलावरों में क्वैवो भी थे।
कानून नियामक सूत्रों ने टीएमजेड डॉट कॉम को बताया कि न्यूयार्क पुलिस क्वैवो को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
अधिवक्ता ने कहा कि वीडियो के आधार पर रैपर इस मामले में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
फिंडलिंग ने कहा कि वीडियो के अनुसार, एरिक अपनी चेन के साथ क्लब में आए थे और क्लब से निकलते समय भी उनके गले में चेन थी।