Uncategorized

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अप्रैल में लांच होगा

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) विस्तार कार्यक्रम तेज से आगे बढ़ रहा है और अप्रैल (2018) तक इसे पूरे देश में आरंभ किया जाएगा। हालाकि इसके पहले मंगलवार (छह फरवरी) को खबर आई थी कि इस समय सीमा को संशोधित कर दिया गया है, लेकिन ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

आईपीपीबी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, जैसे ही प्रस्तावित विस्तार पूरा हो जाता है, आईपीपीबी देश में सबसे बड़ा वित्तीय समावेश नेटवर्क उपलब्ध कराने में समर्थ होगा, जिसमें शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल होंगे और जिसमें डाकियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की मदद से लोगों के दरवाजों तक डिजिटल भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता होगी।

बयान में आगे कहा गया है, आईपीपीबी डाक घर बचत बैंक के 17 करोड़ सक्रिय खाताधारकों को भी एनईएफटी, आरटीजीएस, यूपीआई एवं बिल भुगतान सेवाओं के लाभों समेत डिजिटल भुगतान को अंत:प्रचालनीय बनाने में भी समर्थ होगा। इसके अतिरिक्त, आईपीपीबी सरकार की डिजिटल भुगतान पहल के अनुरूप देश में सभी डाक घरों में डिजिटल भुगतान की स्वीकृति को भी सक्षम बनाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close