Uncategorized

गूगल के उत्पादों में गेटी की तस्वीरें प्रदर्शित होंगी

सैन फ्रांसिस्को, 10 फरवरी (आईएएनएस)| गेटी इमेज और गूगल ने एक साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक प्रौद्योगिकी दिग्गज अब अमेरिकी स्टॉक फोटो एजेंसी की सामग्रियों को अपने विभिन्न उत्पादों और सेवाओं में प्रदर्शित करेगी। गेटी इमेजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉन आईरे ने एक बयान में कहा, गेटी और गूगल के बीच हुआ यह समझौता (बहुवर्षीय वैश्विक लाइसेंसिंग) बहुत ही उत्पादक और उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने कहा, हम अपने बाजार में अग्रणी उत्पादों का लाइसेंस गूगल को देंगे और उनके साथ ही हमारे योगदानकर्ताओं के कार्य में सुधार होगा तथा पारिस्थितिकिी तंत्र भी बढ़ेगा।

इस दौरान, गूगल के इंजीनियरिंग निदेशक केथी एडवर्डस ने बताया, हम गेटी इमेजेज के साथ लाइसेंस समझौता कर काफी खुश हैं, और हम अपने कई उत्पादों और सेवाओं में गेटी इमेज का उपयोग करेंगे।

तकनीकी वेबसाइट एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, इस समझौते के तहत गूगल को इमेज सर्च में कुछ बदलाव लाने होंेगे, जिसमें कॉपीराइट डिस्क्लेमर्स को और प्रमुखता से प्रकाशित करना तथा चुनिंदा इमेजों को डायरेक्ट लिंक को हटाना शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close