मोराटा की वापसी पर संशय बरकरार : कॉन्टे
लंदन, 10 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की क्लब चेल्सी के कोच एंटोनियो कॉन्टे ने कहा कि वह नहीं जानते कि चोटिल स्ट्राइकर मोराटा टीम में कब वापसी करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सत्र की शुरुआत में रियल मैड्रिड से चेल्सी में शामिल हुए मोराटा पीठ में लगी चोट के कारण कई सप्ताह से मैदान से बाहर है।
कॉन्टे ने वेस्ट ब्रॉम के खिलाफ हाने वाले मैच से पहले शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, मोराटा जैसे खिलाड़ी हमारे लिए बेहद अहम हैं और वह लंबे समय से मैच नहीं खेले। मैं नहीं जानता वह कब तक मैदान से बाहर रहेंगे।
कॉन्टे ने कहा, हम लंबे समय से उनकी पीेठ की चोट को ठीक करने के लिए जूझ रहे हैं। अगर आप मुझसे पूछे कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा, मैं नहीं जानता। इसलिए मैं थोड़ा चिंतित हूं। आपे खिलाड़ी के महत्व को जानते हैं।
कॉन्टे ने मिची बात्सूआई के डार्टमुंड में शामिल होने पर कहा, अब जब ट्रांसफर विंडो खत्म हो गई है, यह मामला भी खत्म हो गया है। अब यह कहना लाजमी नहीं होगा कि हम ऐसा कर सकते थे या हम वैसा कर सकते थे।