राष्ट्रीय

बिहार : जद (यू) विधायक सरफराज का इस्तीफा, अररिया से लड़ेंगे उपचुनाव

पटना, 10 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार में अररिया संसदीय सीट और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है। जद (यू) के विधायक और पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज अहमद ने शनिवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। वह अररिया से उपचुनाव लड़ेंगे। सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। राबड़ी देवी से मैंने शिष्टचार भेंट की है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर इस्तीफा दिया है। राजद के टिकट पर अररिया चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अररिया संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन किस दल से लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं है।

सरफराज पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं, जिनके निधन के बाद अररिया की सीट रिक्त हुई है। सरफराज कहते हैं, मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं है। पिता के निधन के बाद उनके सपनों को पूरा करने के लिए मैं अररिया सीट से चुनाव लड़ूंगा।

राबड़ी देवी से उनकी मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अररिया से वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के अररिया लोकसभा तथा भभुआ व जहानाबाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 11 मार्च को होना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close