Main Slideखेल

गेंदबाजी कोच ने दे डाली अश्विन और जडेजा को नई संजीवनी

जोहान्सबर्ग | भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शुक्रवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी 2019 में होने वाले विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अरुण का बयान हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली के उस बयान से मेल नहीं खाता जिसमें उन्होंने कहा था की युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी विश्व कप में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।

bharat arun के लिए इमेज परिणाम
चहल और कुलदीप ने छह मैचों की मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रखा है। अरुण ने शनिवार को होने वाले सीरीज के चौथे मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम हमारे पास जो मौजूदा प्रतिभा है उस पर ध्यान देना चाहते हैं और उसके बाद हम फैसला लेंगे कि विश्व कप में कौन खेलेगा।”

bharat arun के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि अश्विन और जडेजा रेस से बाहर हो चुके हैं। वे अभी भी टीम में आ सकते हैं।” कुलदीप और चहल की तारीफ करते हुए गेंदबाजी कोच ने कहा, “वे काफी सकारात्मक हैं। गेंद के साथ लड़ने में नहीं डरते हैं। अतिरिक्त स्पिन के लिए जाने से नहीं डरते हैं और न ही विकेट पर निर्भर हैं।”
jadeja and ashwin के लिए इमेज परिणाम
अरुण से जब अश्विन और जडेजा के स्थान पर चहल और कुलदीप को लाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह रोटेशन पॉलिसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “श्रीलंका सीरीज के दौरान, हम खिलाड़ियों को परखना चाहते थे। हमारे पास गेंदबाजों का अच्छा समूह है।

jadeja and ashwin के लिए इमेज परिणाम

आप समझ सकते हैं, हम जितनी क्रिकेट खेल रहे हैं उसके हिसाब से हमें खिलाड़ियों को रोटेट करना पड़ता है ताकि वे हर प्रारूप में तारोताजा रहें।

bharat arun के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने कहा, “इन दो गेंदबाजों ने अपने आप को साबित किया है और हमारा मानना है कि विदेशी जमीन पर फिंगर स्पिनर की अपेक्षा कलाई के स्पिनर ज्यादा असरदार साबित होते हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close