रूसी जांच पर डेमोक्रेट के मेमो को ट्रंप ने रोका
वाशिंगटन, 10 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उस मेमो को जारी करने पर रोक लगा दी है, जिसमें रिपब्लिकन के इस दावे को खारिज किया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित भूमिका की जांच में एफबीआई ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को सूचित किया कि डेमोक्रेटिक मेमो में कई गोपनीय बाते हैं।
सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप फिलहाल यह मेमो रिलीज नहीं करेंगे और उन्होंने इसमें बदलाव के लिए इसे सदन की खुफिया समिति को भेज दिया है।
समिति को लिखे पत्र में व्हाइट हाउस के वकील डोनाल्ड मैक्गॉन ने लिखा है, राष्ट्रपति पांच फरवरी के ज्ञापन पत्र को गोपनीय सूची से हटाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इसमें कई गोपनीय और विशेष रूप से संवेदनशील बाते हैं और वह फिलहाल ऐसा करने में समर्थ नहीं हैं।
ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को मेमो जारी करने की योजना बनाई थी। ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया था, इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हम एक पत्र जारी करने जा रहे हैं।