ऑटो एक्सपो 2018 : 7 लाख की साइकिल की खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान
भारत का सबसे बड़ा शो ‘ऑटो एक्सपो-2018’ शुरू हो चुका है। 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ‘मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश कर दिया है तो वहीँ प्रीमियम एवं स्पोर्ट साइकिल बनाने वाली कंपनी स्टारकेन स्पोर्ट्स ने ऑटो एक्सपो में 6.9 लाख रुपये की जायंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा साइकिल उतारी है।
ये साइकिल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का उन्नत संस्करण है। इसके साथ स्टारकेन ने ऑन रोड, एक्स रोड और ऑफ रोड कैटेगरी की 18,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये की रेंज में कई साइकिलों का प्रदर्शन किया है।
ये है साइकिल की 3 जबरदस्त खूबियां-
जायंट 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है
दुनिया की सबसे तेजी से चलने वाली साइकिल होने का दावा
2017 में टूर द फ्रांस के विजेता ने यह साइकिल इस्तेमाल की थी