राष्ट्रीय

हिमाचल में बारिश, बर्फबारी की संभावना

शिमला, 9 फरवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में अगले तीन दिनों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।

शिमला, नरकंडा, कुफरी, कल्पा, डलहौजी व मनाली जैसे ज्यादातर पर्यटक शहरों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, राज्य में 10 से 12 फरवरी तक कुछ जगहों पर भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के रविवार से दो दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने राज्य के पर्यटन उद्योग को उत्साह से भर दिया है।

शिमला में मौसम की पहली बर्फवरी 23 जनवरी को हुई, जबकि कुल्लू घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में इस दिन हल्की बर्फबारी हुई थी। शिमला से कुल्लू 250 किमी दूर है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने आईएएनएस से कहा, यदि बर्फबारी होती है तो पहाड़ी स्थलों के पर्यटकों की संख्या में निश्चित वृद्धि होगी।

शिमला में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री रहा।

किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि मनाली में शून्य से एक डिग्री नीचे व धर्मशाला में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close