अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया
सियोल, 9 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने शुक्रवार को प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक में भाग लेने आए उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर कोरिया के मानद राष्ट्रपति किम योंग-नाम और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी यानहोप के अनुसार, यह संक्षिप्त मुलाकात प्योंगचांग के पूर्व में स्थित योंगप्योंग शहर में हुई।
मून ने शीतकलीन ओलम्पिक खेलों की शुरुआत के अवसर पर आए वैश्विक नेताओं को रात के खाने पर बुलाया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल के तहत फोटो खिंचाने से पहले किम योंग नाम से हाथ मिलाया।
किम जोंग उन की बहन समेत 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की सुबह दक्षिण कोरिया पहुंचा।