गिरफ्तार आईएस लड़ाकों ने अमेरिकी बंधकों के शवों का सुराग दिया
वाशिंगटन, 9 फरवरी (आईएएनएस)| सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा मारे गए अमेरिकी बंधकों के शवों के संभावित स्थान की जानकारी जनवरी में गिरफ्तार किए गए दो पूर्व आतंकवादियों ने दी है।
सैन्य अधिकारियों ने सीएनएन से गुरुवार को कहा कि दो आतंकियों ने कुर्द सीरियाई लोकतांत्रिक बलों की विस्तृत जानकारी दी है, जहां कई अमेरिकियों व दूसरे पश्चिमी बंधकों को दफन किए जाने की संभावना है, जिनकी मोहम्मद एमवाजी ने हत्या की थी।
एमवाजी को ब्रिटिश आईएस आतंकी के रूप में जिहादी जॉन के नाम से जाना जाता है।
अमेरिकी खुफिया विभाग ने इन दो आतंकियों की पहचान अलेक्जेंडा कोटे व अल शफी अलशेख के रूप में की है।
कोटे व अलशेख जिहादी जॉन के सहयोगी रहे हैं, जिसे सीरिया में 2015 में हवाई हमले में मार गिराया गया था।
यह माना जाता है कि श्रृंखलाबद्ध हिंसक वीडियो में वह जिन बंधकों के सिर कलम करते हुए दिखा था, वे सभी हत्याएं सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का के बाहर की गई थीं।