खेल

आईओसी, वाडा ने सीएएस के फैसले का स्वागत किया

प्योंगचांग, 9 फरवरी (आईएएनएस)| विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) द्वारा रूस के 47 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की याचिका को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया।

आईओसी ने इन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक में न्योता नहीं देने का फैसला किया था। इसी फैसले के खिलाफ दायर अपील की गई थी जिसे सीएएस ने खारिज कर दिया।

रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, सीएएस का यह फैसला प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले आया।

आईओसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह फैसला डोपिंग के खिलाफ लड़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे खिलाड़ियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है।

वाडा के अध्यक्ष क्रेग रीडी ने कहा है, यह फैसला वाडा के लिए अच्छी खबर है जिसकी कोशिश खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए खेलों को साफ सुथरा और उसकी अखंडता को बनाए रखने की होती है।

उन्होंने कहा, इस फैसले का समय एकदम सटीक है क्योंकि इससे यह बात सुनिश्चित हो जाती है कि रूस के जिन खिलाड़ियों ने सख्त डोपिंग नियमों का पालन किया है, वही खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

सीएएस ने बुधवार को रूस के 32 खिलाड़ियों की अपील पर सुनवाई शुरू कर दी थी। सीएएस के पैनल में कनाडा के कारोल राबर्ट्स, स्विट्जरलैंड के बर्नहार्ड वेल्टन, आस्ट्रेलिया के जाली स्टेगाल शामिल हैं।

इसके अलावा समिति ने 13 अन्य खिलाड़ियों और दो कोच की अपील पर भी सुनवाई शुरू कर दी थी। इन पर आईओसी ने अजीवन प्रतिबंध लगाया था जिसे सीएएस ने हालांकि बाद में हटा दिया था, लेकिन आईओसी ने फिर भी इन्हें खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी थी।

प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत शुक्रवार से हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close