राष्ट्रीय

मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल को राष्ट्रीय पुरस्कार

भोपाल, 9 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल को केंद्र सरकार का नेशनल ई-गवर्नेस स्वर्ण पुरस्कार मिला है। एजुकेशन पोर्टल को इनोवेशन इन एक्जस्टिंग प्रोजेक्ट ऑफ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट केटेगरी में यह अवार्ड प्रदान किया गया है।

पुरस्कार की सूचना केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जाटव को दी गई है। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि गोल्ड अवार्ड 26 और 27 फरवरी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 21वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेस संगोष्ठी में दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यो के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग और परिणामों की समीक्षा के लिए एजुकेशन पोर्टल तैयार किया गया है।

राज्य में एक करोड़ 50 लाख से अधिक स्कूल के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षिक एवं बैंक खातों की प्रमाणिक जानकारी का पूरा डाटाबेस भी पोर्टल के माध्यम से संधारित किया जा रहा है। विद्यार्थियों को मिलने वाली नौ विभागों की 35 से अधिक छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लाभ भी समयपरक एवं पारदर्शी रूप से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वन क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों को मिल रहा है।

बताया गया है कि देश में पहली बार जीआईएस एट स्कूल एप के माध्यम से एक लाख 25 हजार शालाओं में उपलब्ध अधोसंरचना के 13 लाख से अधिक जीईओ टैग फोटोज लिए गए हैं। इससे सभी बसाहटों में शाला संसाधनों की सुनिश्चितता में मदद प्राप्त हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close