खेल
गूगल ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक पर डूडल बनाया
नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| गूगल ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में हो रहे 2018 शीतकालीन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह को समर्पित एक डूडल शुक्रवार को बनाया।
डूडल में फिसलते हुए पेंगुइन, स्कीइंग करते हुए कुत्ते और आइस-स्केटिंग करते सांप को देखा जा सकता है।
गूगल ने अपने डूडल पेज पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जानवरों की पूरी दुनिया अगले दो सप्ताह तक चलने वाले उत्साह को देखने के लिए आई हुई है।
शीतकालीन ओलम्पिक शुक्रवार को शुरू हुआ और अगले दो सप्ताह तक चलकर 25 फरवरी को समाप्त होगा।